सुप्रिया सुले की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने वाली शिंदे गुट की शीतल म्हात्रे के खिलाफ कार्रवाई करें

Take action against Sheetal Mhatre of Shinde faction for sharing morphed picture of Supriya Sule
सुप्रिया सुले की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने वाली शिंदे गुट की शीतल म्हात्रे के खिलाफ कार्रवाई करें
मांग सुप्रिया सुले की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने वाली शिंदे गुट की शीतल म्हात्रे के खिलाफ कार्रवाई करें

डिजिटिल डेस्क, मुंबई। राकांपा ने पार्टी सांसद सुप्रिया सुले की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने वाली शिवसेना के शिंदे गुट की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे के खिलाफ मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। राकांपा की आदिती नलावडे ने शीतल के खिलाफ वरली पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शीतल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। राकांपा के आक्रामक तेवर के बाद शीतल ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ट्वीटर पर सुप्रिया की तस्वीर साझा की है लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा कि उनकी वह तस्वीर असली है।

शीतल ने दावा किया कि सुप्रिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर उपलब्ध थी। इसके चलते मैंने उनकी तस्वीर को ट्वीट कर दिया। दरअसल शुक्रवार को राकांपा ने वायरल हुए एक फोटो के आधार पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे पर कथित रूप से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का आरोप लगाया था। हालांकि श्रीकांत ने सफाई दी थी कि वे मुख्यमंत्री के निजी आवास में स्थित कार्यालय की कुर्सी पर बैठे थे। जिसके बाद राकांपा को जवाब देने के लिए शिंदे गुट की ओर से मुंबई की पूर्व नगरसेवक शीतल ने सुप्रिया की एक तस्वीर साझा की। जिसमें सुप्रिया मंत्रालय में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके अगल-बगल में प्रदेश के तत्कालीन गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बैठे दिख रहे हैं।

 जिस पर राकांपा की आदिती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अप्रैल 2021 को कोरोना संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन बैठक की थी। जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने आवास से ऑनलाइन शामिल हुए थे। जबकि मंत्रालय से तत्कालीन मंत्री वलसे-पाटील और टोपे ऑनलाइन जुड़े थे। मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठके वलसे-पाटील और टोपे आमने-सामने बैठे थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली थी। लेकिन सुप्रिया के पुणे के एक कार्यक्रम की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हुआ दर्शाया गया है। उस कुर्सी के पीछे लगे बोर्ड में महाराष्ट्र शासन-मुख्यमंत्री लिखा हुआ है। आदिती ने कहा कि सांसद श्रीकांत के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद शिंदे गुट की ओर से शीतल ने डैमेज कंट्रोल का नाकाम प्रयास किया है। शीतल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुश करने के लिए सुप्रिया की फर्जी तस्वीर को साझा की है। पुलिस को छेड़छाड़ की हुई तस्वीर साझा करने के मामले में शीतल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 
 

Created On :   24 Sept 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story