नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई

Take action against those selling fake seeds
नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई
पालकमंत्री ने दिए निर्देश नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री ने एड. यशोमति ठाकुर ने  संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, नकली बीज बेचने वाली कंपनियां तथा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि, बीज अंकुरित नहीं होने की शिकायतें मिल रही है। कृषि बीजों की गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इसी तरह गैर-अंकुरण कृषि क्षेत्र का पंचनामा किया जाए। जिले में नकली बीज बिक्री, बीजों के अंकुरण न होने संबंध में मिलनेवाली शिकायतों को ध्यान में लेकर पालकमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तवसा तहसील में विक्रांत इस वेरायटी के सोयाबीन बीज बाेए जाने के बाद अंकुरण नहीं होने की शिकायत यहां के किसानों ने की है। इस क्षेत्र का तत्काल पंचनामा किया जाए और प्रत्येक किसान से संवाद कर जानकारी लें, ऐसा पालकमंत्री ने कहा। खाद, बीज की कालाबाजारी, भंडारण, नकली बीज की बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए कृषि व संबंधित सभी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए। तथा उड़न दस्ते ने सक्रिय होकर निरंतर जांच करना जरूरी है। जिले में कहीं भी नकली, अनधिकृत तरीके से बीजों की बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत उड़नदस्ते से संपर्क करने का आह्वान किया है।  बीजों का भंडारण, अनधिकृत कृषि आदानों की बिक्री संबंध में शिकायतों का निवारण करने के लिए उड़नदस्ता व शिकायत निवारण कक्ष स्थापित किया है। 

Created On :   29 Jun 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story