सोशल साइट्स पर दी जा रही एग्जाम में नकल की टिप्स, कार्रवाई करें

Tips for copying in the exam being given on social sites, take action
सोशल साइट्स पर दी जा रही एग्जाम में नकल की टिप्स, कार्रवाई करें
सोशल साइट्स पर दी जा रही एग्जाम में नकल की टिप्स, कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा में नकल की टिप्स देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रफुल साबले ने साइबर पुलिस सेल में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है| बता दें यू-ट्यूब और सोशल साइट्स पर ‘परीक्षा में नकल कैसे करनी है" इसकी टिप्स दी जा रही है। जिसक जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुलिस से मदद मांगी है।

विद्यार्थियों को भ्रमित किया जा रहा
डॉ. साबले की शिकायत के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर इस प्रकार का कंटेंट डालकर विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं| इससे न केवल विद्यार्थियो के शैक्षणिक भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि की छवि भी खराब हो रही है। विवि ने साइबर पुलिस से ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि, कोरोना के चलते नागपुर विवि यह परीक्षा ऑनलाइन लेता है। विवि का दावा है कि, कैमरा, माइक्रोफोन, गूगल लोकेशन और मोशन सेेंसर जैसी तकनीक के चलते यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी है, लेकिन  यू-ट्यूब और अन्य सोशल प्लैटफाॅर्म ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं, जिनमें विद्यार्थियों को यह बताया जा रहा है कि, ऑनलाइन परीक्षा में नकल कैसे करनी है। 

 

Created On :   23 Jun 2021 7:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story