- Home
- /
- उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा इतिहास...
उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा इतिहास से लें प्रेरणा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। देश की संस्कृति, स्वतंत्रता का इतिहास बड़ा है। इसका अभ्यास करना आवश्यक है। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के शहीद, महापुरुषों के आदर्श व प्रेरणादायी कर्तव्य की जानकारी देश के इतिहास से मिलती है। युवकों ने उसी को अपने सामने रख उज्ज्वल भविष्य की राह पर चलना चाहिए, ऐसा कथन विभागीय आयुक्त डाॅ. दिलीप पांढरपट्टे ने बुधवार को यहां किया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत रहनेवाले केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय व शासकीय विभागीय ग्रंथालय, सहायक ग्रंथालय संचालक, जिला ग्रंथालय अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में घटित महत्वपूर्ण घटना, ऐतिहासिक स्थल, ज्ञात व अज्ञात क्रांतिकारक व राष्ट्र पुरुषों की जानकारी देनेवाले दुर्लभ छायाचित्रोंं की विभागस्तरीय प्रदर्शनी मोर्शी रोड स्थित विभागीय ग्रंथालय के सभागृह में आयोजित की गई है। जिसमें स्वाधीनता संग्राम से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने किया। यह प्रदर्शनी 10 से 12 अगस्त के दौरान सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलनेवाली है। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विभागीय आयुक्त के अलावा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी इंद्रवदनसिंह झाला, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अंबादास यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डॉ. राजेंद्र बुरंगे, विभागीय ग्रंथालय अधिकारी अरविंद ढोणे, जिला ग्रंथालय अधिकारी डॉ. सूरज मडावी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में 1857 से 1947 भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई के स्वतंत्रता सैनिक की जीवनगाथा, उनका चरित्र, चित्र व जानकारी स्वरूप महत्वपूर्ण सभी घटनाएं की जानकारी प्रस्तुत की गई है। आजाद हिंद फौज की स्थापना, चले जाओ आंदोलन, नमक सत्याग्रह, दिंडी यात्रा, चौरा चौरी कांड, असहयोग आंदोलन आदि विविध घटनाओं की जानकारी भी प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई है। इस प्रदर्शनी को विधायक प्रवीण पोटे पाटील व विविध मान्यवरों ने भी भेंट दी। तिरंगा सेल्फी बूथ यह विद्यार्थी व प्रदर्शनी को भेंट देनेवाले नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उद्घाटन अवसर पर इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय, शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय, गणेशदास राठी महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक, जिला सूचना कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   11 Aug 2022 1:17 PM IST