- Home
- /
- देश से बाहर निकाल दो, पर नहीं...
देश से बाहर निकाल दो, पर नहीं गायेंगे ‘वंदेमातरम’: आजमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंदे मातरम की अनिवार्यता को लेकर चेन्नई हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रगीत की अनिवार्यता को लेकर विवाद पैदा हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष MLA अबू आसिम आजमी ने कहा है कि कोई भी सच्चा मुसलमान वंदे मातरम नहीं गा सकता। उन्होंने कहा कि भले ही हमें देश से बाहर कर दो, पर हमारा धर्म हमें वंदेमातरम बोलने की अनुमति नहीं देता। वंदेमातरम से हमारा विरोध नहीं हैं, पर हम नहीं बोलेंगे। इसके लिए चाहे तो जेल में डाल दो। जवाब में शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गुरुवार को विधानभवन परिसर में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) MLA वारिश पठान ने कहा कि कानूनन वंदेमातरम बोलना अनिवार्य नहीं हैं और संविधान भी जबरन वंदेमातरम बोलने के लिए नहीं कहता। पठान ने कहा कि मेरे गले पर चाकू रखा जाएगा, तब भी मैं वंदेमातरम नहीं बोलूंगा।
इस पर शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के Transport minister दिवाकर रावते ने कहा कि यह हमारी मातृभूमि है। इस भूमि को स्वतंत्र करने वाला गीत गाने जिन्हें भी परेशानी हो रही है तो वह यहां से चले जाए। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम का विरोध करने वालों को पाकिस्तान याद आता है, बांग्लादेश क्यों नहीं? ये लोग रहते यहां हैं पर इनका मन पाकिस्तान में लगा रहता है। भाजपा MLA राज पुरोहित ने कहा कि स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में वंदेमातरम का गायन अनिवार्य करने का फैसले लिए जाने की मांग सीएम देवेंद्र फडणवीस से की जाएगी।
Created On :   27 July 2017 5:30 PM IST