- Home
- /
- पीओपी मूर्ति प्रतिबंधक कार्यवाही...
पीओपी मूर्ति प्रतिबंधक कार्यवाही करें : महापौर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पीओपी मूर्ति प्रतिबंध के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अमरावती महानगरपालिका ने दिशा-निर्देशों पर अमल भी किया है। उसी की तर्ज पर नागपुर महानगरपालिका से कार्यवाही करने के महापौर दयाशंकर तिवारी ने प्रशासन को निर्देश दिए। प्लास्टर ऑफ पैरिस मूर्ति विरोधी कृति समिति ने महापौर से मिलकर पीओपी मूर्ति बनाने, बिक्री, संग्रहण व आयात पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 12 मई 2020 को जारी किए दिशा-निर्देशों पर महापौर का ध्यान आकर्षित कर अमरावती महानगरपालिका में अमल किए जाने की जानकारी दी। महापौर ने उनकी मांग का संज्ञान लेकर प्रशासन को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। समाज में जनजागरण कर मूर्तिकारों को भी प्रतिबंध से अवगत कराने की सूचना दी। महापौर से मिले प्रतिनिधिमंडल में समिति के मुख्य संयोजक सुरेश पाठक, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभार संस्था सचिव चंदनलाल प्रजापति, हलबा समाज मूर्तिकार संघ के मुख्य संयोजक ज्ञानेश्वर बारापात्रे आदि उपस्थित थे।
Created On :   11 Feb 2021 2:19 PM IST