- Home
- /
- कोविशील्ड का दूसरा डोज 3 महीने बाद...
कोविशील्ड का दूसरा डोज 3 महीने बाद ही लें : ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड के दूसरे डोज के बीच अब 12 से 16 सप्ताह का अंतराल कर दिया है। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया है, वे अब दूसरा डोज 3 महीने बाद लें। यह ध्यान में रखकर ही विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को घर से बाहर दूसरे डोज के लिए निकलना चाहिए।
राज्य में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ आैर चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। पहले कोविशील्ड टीके का दूसरा डोज 6 से 8 सप्ताह में लिया जा सकता था। अभी यह समयावधि बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दी गई है। श्री ठाकरे ने कहा कि दूसरे डोज का समय होने पर ही लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे तो भीड़ होने से बचा जा सकेगा। फिलहाल 45 प्लस का टीकाकरण प्राथमिकता से हो रहा है।
Created On :   17 May 2021 3:11 PM IST