पुलिसकर्मी बता कर महिला के गहने कब्जे में लिए, हरकतों से पकड़ाई

Taking possession of womans jewelry by telling policemen, caught by antics
पुलिसकर्मी बता कर महिला के गहने कब्जे में लिए, हरकतों से पकड़ाई
पुलिसकर्मी बता कर महिला के गहने कब्जे में लिए, हरकतों से पकड़ाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। वाठोड़ा में एक फर्जी महिला पुलिस पकड़ी गई है। आरोपी का नाम सरिता अमोल डोंगरे (21) सातगांव हिंगना निवासी है। आरोपी महिला खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला के घर गई और उसके सोने के गहने जब्ती करने के नाम पर अपने पास रख लिया। पीड़ित महिला को उसने कोर्ट में बुलाया और वहां पर उसे इधर से उधर घुमाती रही। इस चक्कर में खुद उसकी ही पोल खुलकर सामने आ गई। आरोपी सरिता का मेडिकल कराए जाने पर पता चला कि वह गर्भवती भी है। वाठोड़ा की वरिष्ठ महिला थानेदार आशालता ठाकरे के आदेश पर हवलदार राजेश नासरे ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक खाता हैक कर 4 करोड़ ट्रांसफर करने का आरोप 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , अबूमियां नगर, टावर के पास भांडेवाडी रेलवे लाइन,नागपुर निवासी रागिनी गोपालराव रावलकर (22) ने सरिता अमोल डोंगरे के खिलाफ वाठोड़ा थाने में ठगी की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। वाठोडा पुलिस ने सरिता डोंगरे पर धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया है। रागिनी ने पुलिस को बताया कि 6 जुलाई 2021  को दोपहर करीब 12 बजे सरिता उसके घर पहुंची। सरिता ने खुद को पुलिस विभाग की अधिकारी बताते हुए उससे कहा कि तुम्हारे बैंक खाते में यूके बैंक से 4 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। यह रकम यूके बैंक के एक खाते को हैक कर ट्रांसफर किया गया है। इस रकम से तुमने सोना खरीदी की है। यह रकम ट्रांसफर करनेवाले 2 आरोपियों को पुलिस विभाग ने पकड़ लिया है। कोर्ट में पेशी के समय उन्होंने तुम्हारा नाम लिया है। उन्होंने तुम्हारे बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करने की जानकारी दी है। रागिनी भी सकते में आ गई। आरोपी सरिता ने रागिनी से सोने के गहने के बारे में पूछने लगी तो वह अपने पुराने सोने के गहने लेकर आई। सरिता कोर्ट में दिखाने का बहाना करके रागिनी के पुराने गहने  उसकी पर्स के साथ अपने पास रख लिया और रागिनी को कोर्ट में चलने की बात कही। रागिनी भी सरिता के कहने पर कोर्ट तक पहुंच गई।  

400 रुपए में ऑटो कर पीड़िता पहुंची कोर्ट, तो सरिता की हकीकत सामने आई
रागिनी 400 रुपए में ऑटो कर अपने माता- पिता के साथ कोर्ट में पहुंची। सरिता कोर्ट में इधर-उधर घूमती रही। कभी कोर्ट नहीं मिलने तो कभी बाथरूम में जाने के बहाने से टाइमपास करने लगी। रागिनी को उसकी हरकतें देखकर शक हुआ कि वह पुलिस अधिकारी है या नहीं । उसने सरिता से गहने का पर्स वापस मांगा। उसने पर्स वापस की, लेकिन गहने नहीं थे, तब रागिनी ने पुलिस को पूरी बात बताने की बात कही। पुलिस का नाम सुनकर सरिता डर गई और गहने वापस कर दिया। इस दौरान रागिनी ने कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस को सरिता के बारे में सूचना दे दी। सरिता को पुलिस ने पकड़कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर पुलिस ने मामले की छानबीन कर उसे वाठोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी सरिता डोंगरे के खिलाफ वाठोडा थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच कराने पर  उसके गर्भवती होने की जानकारी सामने आई। 

अदालत में पेशी : तीन हजार रुपए के मुचलके पर जमानत 
आरोपी महिला खुद को पुलिस बताने के हथकंडे अपनाकर कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। इसके पहले आरोपी सरिता पर बुटीबोरी सहित 3 थानों में ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। वह इसके पहले एक माह तक ठगी के एक मामले में सेंट्रल जेल में बंद थी। सरिता ने प्रेम विवाह किया है। उसका पति अमोल प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 3 हजार रुपए के निजी मुचलके पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।


Created On :   8 July 2021 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story