- Home
- /
- महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर...
महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर चर्मकारों को मिलेंगे 63 स्टॉल

By - Bhaskar Hindi |23 Jan 2021 10:18 AM IST
महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर चर्मकारों को मिलेंगे 63 स्टॉल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर चर्मकारों को 63 स्टॉल बांटे जाएंगे। महानगरपालिका ने सन 2011 में संत रविदास आश्रय योजना अंतर्गत चर्मकार समाज के लिए स्टॉल उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। प्रशासकीय लेटलतीफी व अन्य कारणों के चलते 10 वर्ष में योजना लड़खड़ा गई। महापौर दयाशंकर तिवारी ने इसको गंभीरता से लिया तो रास्ता साफ हुआ।
महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को 63 स्टॉल का वितरण किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद न्याय मिलने से चर्मकार सेवा संघ ने महापौर को गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। स्थायी समिति सभागृह में बैठक लेकर महापौर ने समीक्षा की। बैठक में उपमहापौर मनीषा धावड़े, स्थायी समिति सभापति विजय झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, प्रतोद दिव्या धुरडे, उपनेता वर्षा ठाकरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   23 Jan 2021 3:47 PM IST
Next Story