3 हजार से ज्यादा गांव में घरों तक पहुंचा नल जल

Tap water reached homes in more than 3 thousand villages in Madhya Pradesh
3 हजार से ज्यादा गांव में घरों तक पहुंचा नल जल
मध्य प्रदेश 3 हजार से ज्यादा गांव में घरों तक पहुंचा नल जल
हाईलाइट
  • मप्र के 3 हजार से ज्यादा गांव में घरांे तक पहुंचा नल जल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में गांव में रहने वालों को भी साफ और शुद्ध जल पीने को मिले इस दिशा में प्रयास जारी है। राज्य में अब तक तीन हजार से ज्यादा घरों तक शुद्ध और पर्याप्त जल पहुंच रहा है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 3151 ग्रामों के हर घर में अब नल कनेक्शन के जरिये शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति हो रही है। जल जीवन मिशन में प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध करवाने का कार्य प्रत्येक जिले में जारी है। अब तक स्थापित क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) से प्रदेश की ग्रामीण आबादी की जलप्रदाय योजनाएं त्वरित गति से पूर्ण की जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।

जल जीवन मिशन में 40 लाख 19 हजार नल कनेक्शन मुहैया करवाकर पूरी ग्रामीण आबादी के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 33 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। घर-घर पेयजल की व्यवस्था के लिए चालू मिशन में निरन्तर विस्तार होता जा रहा है। प्रदेश की लगभग सवा पांच करोड़ ग्रामीण आबादी के लिए 1 करोड़ 22 लाख नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन में यह कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण किए जाने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

राज्य के बड़े हिस्से के ग्रामीण इलाकों में पेयजल बड़ी समस्या रही है, गांव तक पानी के लिए नलजल योजनाएं नहीं थी। जल जीवन मिषन के जरिए ग्रामीण इलाकों के निवासियों को इस समस्या से मुक्ति मिलने लगी है। नलों से जल पहुंचने का सबसे बड़ा लाभ आधी आबादी को हुआ है, ऐसा इसलिए क्योंकि गांव में महिलाओं पर ही पानी का इंतजाम करने की जिम्मेदारी हुआ करती है, मगर इस योजना ने उस वर्ग को पानी के लिए हर रोज परेशान होने से मुक्ति दिला दी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   24 Aug 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story