मुख्यमंत्री रोजगार निर्माण योजना के लिए 800 आवेदन का लक्ष्य

Target of 800 applications for Chief Minister Employment Generation Scheme
मुख्यमंत्री रोजगार निर्माण योजना के लिए 800 आवेदन का लक्ष्य
अमरावती मुख्यमंत्री रोजगार निर्माण योजना के लिए 800 आवेदन का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क,अमरावती । मुख्यमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्ण पथदर्शी योजना है। इस योजना द्वारा सुशिक्षित बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय के लिए कर्ज दिया जाता है। योजना में इस बार अमरावती जिले के लिए 800 कर्ज आवेदन का लक्ष्य प्राप्त है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सुशिक्षित बेराेजगार युवक व युवतियों को उद्योग तथा व्यवसाय क्षेत्र में साथ ही विविध क्षेत्र में उपलब्ध स्वरोजगार और रोजगार के अवसर दिलाना यह योजना का उद्देश्य है। इस योजना का अमल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र और खादी व ग्रामोद्योग मंडल के माध्यम से किया जा रहा है। योजना में सुशिक्षित बेरोजगारों को उद्योग शुरू करने के लिए 25 से 50 लाख रुपए तक बैंक के माध्यम से कर्ज उपलब्ध होने की सुविधा है।

18 से 45 आयु वर्ग के कम से कम 7वीं उत्तीर्ण इच्छुकों को 25 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। इसी तरह 18 से 45 आयू वर्ग के 10वीं उत्तीर्ण इच्छुकों को 50 लाख रुपए तक कर्ज मिल सकता है। अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, दिव्यांग व पूर्व सैनिक इस प्रवर्ग के व्यक्ति को आयु सीमा में 5 वर्ष सहुलियत दी गई है। इसी तरह ग्रामीण व शहरी समूहों को 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करने की सुविधा की गई है। इच्छुकों ने योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर भेंट देकर आवेदन प्रस्तुत करने तथा सभी योजना का लाभ लेने का आह्वान जिला उद्योग केंद्र की ओर से किया गया है। 
 

Created On :   12 May 2022 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story