18 से 44 आयु वर्ग के पंजीकृत 1780 व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज में टीकाकरण आयोजन की तिथियां जारी!

18 से 44 आयु वर्ग के पंजीकृत 1780 व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज में टीकाकरण आयोजन की तिथियां जारी!
18 से 44 आयु वर्ग के पंजीकृत 1780 व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज में टीकाकरण आयोजन की तिथियां जारी!

डिजिटल डेस्क | विदिशा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण वैक्सीनेशन कार्य निर्धारित तिथियों पर नियत स्थानों पर आयोजित किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में 15 मई तक 1780 व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । विदिशा जिला मुख्यालय पर 5 तारीख से शुरू हुए टीकाकरण कार्य अंतर्गत 15 मई तक कुल 980 व्यक्तियों का जबकि बासौदा में 8 से 15 मई तक कुल 500 व्यक्तियों का इसी प्रकार सिरोंज में 12 से 15 मई तक कुल 300 व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य किया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पुराने जिला चिकित्सालय सिटी हॉस्पिटल में तिथि वार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तदनुसार आठ एवं दस तारीख को क्रमशः 150-150 का , जबकि 12,13एवं 15 मई को क्रमशः160-160 व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। बासौदा के आयुष चिकित्सालय (पुराना अस्पताल परिसर ) में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां 8 10 12 13 एवं 15 मई को टीकाकरण वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।

प्रत्येक दिन 100 - 100 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। सिरोंज के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन कार्य मई माह की तिथियां क्रमशः 12, 13 एवं 15 को टीकाकरण किया जाएगा प्रत्येक दिन 100 -100 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा।

Created On :   7 May 2021 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story