वाया नागपुर 22 ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध

Tatkal ticket facility available in 22 trains via Nagpur
वाया नागपुर 22 ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध
वाया नागपुर 22 ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  भारतीय रेलवे ने वर्तमान में चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब नागपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में भी यात्री तत्काल टिकट बुक कर यात्रा कर सकेंगे। वर्तमान में वाया नागपुर 22 ट्रेनें गुजर रही हैं। हालांकि, इसके लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही यात्रा कर सकेंगे। 

नागपुर से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें
02724-नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस, 02723-हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस, 02295-दानापुर-बंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस, 02296-बंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 02791-सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 02792-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 02809-मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल, 02810-हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल, 02834-हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 02833-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 02285-सिकंदराबाद-ह. निजामुद्दीन, 02286-ह. निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, 02805-विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस, 02806-नई दिल्ली-विशाखापटनम एपी एक्सप्रेस, 02691-केएसआर बंगलुरु-नई दिल्ली, 02492-नई दिल्ली-केएसआर बंगलुरु, 02442-नई दिल्ली-बिलासपुर एक्सप्रेस, 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली, 02434-नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल, 02433 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली, 02438-नई दिल्ली-सिकंदराबाद, 02437-सिकंदराबाद-नई दिल्ली ट्रेन मंे तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। 
 

Created On :   30 Jun 2020 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story