रेलवे में गोलमाल : फर्जी आधार कार्ड पर बनाए जा रहे हैं तत्काल टिकट

Tatkal tickets are being made on fake Adhar Cards
रेलवे में गोलमाल : फर्जी आधार कार्ड पर बनाए जा रहे हैं तत्काल टिकट
रेलवे में गोलमाल : फर्जी आधार कार्ड पर बनाए जा रहे हैं तत्काल टिकट

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेल टिकटों की कालाबाजारी का खेल अब जबलपुर में भी तेजी से  शुरू हो गया है। तत्काल टिकटों के इस गोरखधंधे में मुंबई का एक गैंग सक्रिय है। जो किसी के भी आधार कार्ड के प्रिंट पर यात्री की फोटो स्कैन कर टिकट बनवा रहे हैं। कन्फर्म टिकट के लिए यात्रियों से उन्हें मनमाफिक रकम मिलने से वे मोटी कमाई कर रहे हैं। इसकी शिकायत मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव से की गई है। श्रीवास्तव ने उन काउन्टरों को कब्जे में ले लिया है, जिनसे टिकटें बनाई गई हैं। डीसीएम ने जबलपुर सहित आसपास के आरक्षण केन्द्रों में वाणिज्य निरीक्षकों को तैनात कर गैंग के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

सबका जाता है हिस्सा
जबलपुर सहित आसपास के स्टेशनों के रेल आरक्षण केन्द्रों  में मुंबई की गैंग द्वारा तत्काल टिकटों का कारोबार करने का मामला सामने आया है। इतना ही नही मुंबई की यह गैंग फर्जी आधार कार्ड पर किसी का आसानी से टिकट बनवा देती है। पीआरएस में खुलेआम चल रहे टिकटों के इस गोरखधंधे में सभी का कमीशन तय है। इस लिए यह धंधा बिना किसी समस्या के चल रहा है।

क्या है आधार का खेल
तत्काल टिकटों की कालाबाजारी में लगी गैंग के पास पहले से ही फर्जी आधार कार्ड थोक में रखे हुए हैं। उस आधार कार्ड पर लिखे नाम के अनुसार टिकटों को पहले  बनवा लिया गया है। पहले से बनी टिकट के यात्री मिलते ही आधार कार्ड पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री का फोटो स्केन कर टिकट के साथ फर्जी आधार कार्ड थमा दिया जाता है।

असली आईडी चेक करने के निर्देश
डीसीएम का कहना है कि यहां जिन तत्काल टिकटों को बनाया जा रहा है उसमें ज्यादातर मुंबई से आगे के स्टेशनों के हैं। एक दिन पहले बनने वाली तत्काल टिकट उन यात्रियों तक नही पहुंच पा रही। सफर के दौरान यात्री अपने मोबाइल में आए टिकट मैसेज से काम चला रहे हैं। ऐसे में अब रेलवे ने चेकिंग स्टाफ को टिकट के साथ यात्री की असली आईडी चेक करने के निर्देश दिए हैं।

जुलाई तक पैक ट्रेनें
ग्रीष्मकालीन अवकाश के इन दिनों ट्रेनें अप्रैल में ही जुलाई माह तक के लिए पैक हो गईं है। जबलपुर से चलने या फिर इस रास्ते से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने की वजह से यात्रियों को तत्काल टिकटों के कारोबारी दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

छोटे स्टेशनों से काम
जबलपुर पीआरएस पर जांच एजेंसी के डर से गैंग के सदस्य छोटे स्टेशनों के आरक्षण केन्द्रों से अपना काम धड़ल्ले से करवा रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ की इस स्थिति के बाद यात्री किसी भी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने की फिराक में जुट गए हैं। यात्रियों की इस मजबूरी का फायदा उठाने दलालों की लंबी-चौड़ी फौज जबलपुर में मोर्चा संभालकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Created On :   29 April 2018 9:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story