पुलिस पर ताना देसी कट्टा जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब

Taunting the police, Desi Katta sent for investigation to the forensic lab
पुलिस पर ताना देसी कट्टा जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब
अमरावती पुलिस पर ताना देसी कट्टा जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अकोला पुलिस द्वारा आरोपियों के फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत ने एमसीआर के तहत जेल रवाना किया था। देर शाम अकोला पुलिस ने पुलिस वॉरंट पर दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया है।  जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त की सुबह आरोपी को पकड़ने अमरावती पहुंची अकोला पुलिस पर आरेापी ने देसी कट्टा ताना था। जहां खुद के बचाव में पुलिस ने दो राउंड फायर किए, लेकिन लक्ष्मीनगर में हुई इस घटना के चलते सनसनी मची थी। अारोपियों के पास से बरामद देसी कट्टा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपी राजेश राऊत और उसके साथी पवन काले को सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल रवाना किया था। जहां अकोला पुलिस ने देर शाम तक प्रोड्यूस वारंट के तहत आरोपी राजेश और पवन को अपने कब्जे में लेकर अकोला ले गई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले की जांच डीआईजी द्वारा जारी है। 
 

Created On :   24 Aug 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story