- Home
- /
- टीबी मरीजों को नहीं मिल रही पोषण...
टीबी मरीजों को नहीं मिल रही पोषण आहार सहायता राशि

डिजिटल डेस्क कटनी । शासन से मिलने वाली पांच सौ रुपए की आर्थिक मदद में 403 टीबी मरीजों खातों में राशि जमा होने का इंतजार ही पिछले दो माह से कर रहे हैं। टीबी मरीजों को इलाज के साथ पौष्टिक आहार में कमीं न होने पाए। जिसे देखते हुए भारत शासन ऐसे मरीजों को पांच सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद 124 टीबी मरीजों को तो डीबीटी योजना के तहत लाभांवित करते हुए उनके खातों में राशि जमा करा दी गई। लेकिन चार सौ से अधिक मरीज ऐसे रहे। जिनके दस्तावेज एकत्र करने में ही विभाग को समय लग गया। जब उनके दस्तावेज तैयार हो गए, तो चुनावी कार्य में डयूटी निभाने के कारण यह प्रक्रिया अधर में लटक गई।
इसलिए रुकी प्रक्रिया
चिन्हित मरीजों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाना शुरु ही किया गया था कि स्टाफ के कर्मचारियों की डयूटी चुनाव कार्य में लगा दी गई। जिसके चलते डेढ़ माह तक डीबीटी फाईल में कोई काम नहीं हो सका। डेढ़ माह पहले जो प्रक्रिया अधूरी पड़ी हुई थी। उसमें किसी तरह का काम-काज नहीं हो सका। ऑनलाईन डाटा फीडिंग के चलते इस तरह की परेशानी आई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रकिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही मरीजों के खातों में राशि जमा करा दी जाएगी।
पोषण के लिए राशि
टीबी मरीजों का इलाज जहां शासकीय अस्पतालों में पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाता है। डाटस पद्धति के तहत दवाई का कोर्स निश्चित माह में होता है। इलाज के दौरान टीबी मरीजों को पोषण आहार मिलता रहा, और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हों। जिसके लिए शासन के द्वारा कोर्स के दौरान पांच सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन की तरह दिया जाता है। इस राशि का उपयोग मरीज पोषण आहार में ही खर्च करते हैं।
बीस फीसदी लाभांवित
इस योजना के तहत अभी तक बीस फीसदी मरीज लाभांवित हो चुके हैं। अस्सी प्रतिशत मरीजों को अभी राशि का भुगतान करना है। प्रक्रिया में देरी की वजह दस्तावेज का भी कारण बताया जा रहा है। योजना के तहत टीबी मरीजों से खाते नंबर के साथ अन्य दस्तावेज लिए जाने थे। लेकिन इसमेें अधिकांश मरीज ऐसे रहे। जो दस्तावेज ही विभाग को देरी से दिए। जिसके चलते जो कार्य डेढ़ माह पहले हो जाना था। वह कार्य अभी तक नहीं हुआ है।
इनका कहना है
टीबी मरीजों को पांच सौ रुपए का आर्थिक मदद दिया जाना है। चुनाव के पहले ही इस काम को शुरु कर दिया गया था। चुनाव में स्टाफ की डयूटी लग गई। जिससे यह प्रक्रिया रुक गई। अब स्टाफ आ चुका है। अगले एक-दो दिन में खातों में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। - डॉ.एस.के. निगम, सीएमएचओ
Created On :   18 Dec 2018 1:18 PM IST