- Home
- /
- स्कूल के अंदर मिले शिक्षक के शव...
स्कूल के अंदर मिले शिक्षक के शव मामले में साथी शिक्षक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। एक शिक्षक की लापरवाही की कीमत उसके सहयोगी शिक्षक को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ी। मामला पिछले माह का है। एक शिक्षक स्कूल के चैनल गेट का ताला बंद करके चला गया जबकि दूसरा सहयोगी शिक्षक स्कूल के अंदर ही था। स्कूल के अंदर बंद रह जाने के कारण शिक्षक की मौत हो गई और चार दिन बाद उसका शव कीड़े लगी हालत में बरामद किया गया। शिक्षक की मौत बीमारी से या हार्ट अटैक या अन्य कारण से हुई यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस ने जांच उपरांत इस मामले में साथी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
कीड़े लग चुके थे शव में
तिरोड़ी थाना के महकेपार चौकी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला में विगत 25 अप्रैल को स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक के कीड़े लगे शव को महकेपार पुलिस ने बरामद किया था। बताया गया था कि सहायक अध्यापक का शव चार दिन पुराना था। इस मामले का पता चलने के बाद महकेपार पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। जिसमें जांच के उपरांत महकेपार पुलिस ने मृतक सहायक अध्यापक ज्ञानीराम पिता सुमरसिंह की मौत मामले में साथी अध्यापक 30 वर्षीय दिवानसिंह उईके पिता नत्थुसिंह उईके के खिलाफ उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करने के मामले में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि विगत 25 अप्रैल को शास. माध्य. शाला खैरलांजी में खराब हो चुकी सहायक अध्यापक 46 वर्षीय ज्ञानीराम पिता सुमरसिंह की लाश पुलिस ने बरामद की थी। मूलत: कटंगी के कामठी निवासी सहायक अध्यापक विगत काफी समय से खैरलांजी में ही निवास कर रहा था। पुलिस की मानें तो बच्चे स्कूल आ नहीं रहे थे और एक शिक्षक बाहर थे। जबकि तीसरे शिक्षक के रूप में सहायक अध्यापक ज्ञानीराम भलावी थे। संभावना व्यक्त की गई थी कि स्कुल में सड़े गले हालत में मिले सहायक अध्यापक का शव चार दिन पुराना है।
स्कूल में पड़े सहायक अध्यापक के शव के बावजूद स्कूल का चैनल गेट अंदर से बंद था। जिसकी जांच में सामने आया कि साथी सहायक अध्यापक दिवानसिंह उपेक्षापूर्वक कार्य करते हुए स्कुल के चैनल गेट का ताला बंद करके चले गये थे। जिसके कारण मृतक ज्ञानीराम भलावी अंदर ही पड़ा रहा और इस दौरान उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच में सहायक अध्यापक को आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरी ओर अब भी शिक्षा विभाग की जांच पूर्ण नहीं हो सकी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में लापरवाह अध्यापकों की जांच का प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी के पास पहुंचा है, जिसके बाद अब देखना है कि विभागीय कार्यवाही क्या होती है।
इनका कहना है
शा.मा. शाला खैरलांजी में मिले सहायक अध्यापक के शव मामले की जांच में साथी सहायक अध्यापक को उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करने के मामले में आरोपी बनाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कार्यवाही जारी है।
सहर्ष यादव, प्रभारी, महकेपार पुलिस चौकी
Created On :   1 May 2018 5:40 PM IST