- Home
- /
- शिक्षिका से फोन पर अश्लील बातें...
शिक्षिका से फोन पर अश्लील बातें करनेवाला शिक्षक नामजद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दर्यापुर तहसील के बाभली स्थित नगरपरिषद मराठी लड़कियों की शाला नं-8 में कार्यरत सहायक शिक्षक द्वारा उसी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका को फाेन पर छेड़ने का मामला सामने आया है। रात 12 बजे शिक्षक द्वारा मोबाइल कॉल से परेशान शिक्षिका ने आखिर दर्यापुर नगरपरिषद के मुख्याधिकारी से शिकायत की। पश्चात दर्यापुर पुलिस ने इस मामले में शिक्षक के साथ उसकी पत्नी व अन्य एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दर्यापुर निवासी 41 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका बाभली के नप मराठी लड़कियों की शाला में कार्यरत है। इसी स्कूल में श्रीकृष्ण अंबादास सोमवंशी नामक सहायक शिक्षक भी नौकरी करता है, ने 28 अगस्त की रात 12 बजे सहायक शिक्षिका को फोन कर उसके साथ असभ्य शब्दों में बातें की। शिक्षिका ने पहले दर्यापुर के मुख्याधिकारी से इस मामले में शिकायत दर्ज की। उसके बाद श्रीकृष्ण सोमवंशी की पत्नी दर्यापुर के गणेश कालोनी निवासी ज्योति सोमवंशी और सिविल लाइन परिसर में रहनेवाली उकने एक रिश्तेदार जयश्री शिवानंद चव्हाण इन तीनों के खिलाफ दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की।
Created On :   8 Sept 2022 2:52 PM IST