- Home
- /
- शिक्षक संगठन आक्रामक, समुपदेशन के...
शिक्षक संगठन आक्रामक, समुपदेशन के बहिष्कार की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया पर जंग छिड़ी है। जिले में 190 सीट रिक्त हैं। समुपदेशन प्रक्रिया में 90 सीट का विकल्प दिया गया है। इसे लेकर पदाधिकारी, अधिकारी और शिक्षक संगठनों के बीच त्रिकोणी संघर्ष बना हुआ है।
"तू डाल-डाल, मैं पात-पात" की स्थिति
जिला परिषद में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू है। दूसरे जिले से तबादला होकर आए शिक्षक, विस्थापित यानी दो वर्ष पूर्व हुए तबादलों में िनयुक्त से वंचित तथा रैंडम यानी सर्वसाधारण शिक्षकों के तबादले अपेक्षित हैं। तबादले की समुपदेशन प्रक्रिया में 90 सीट का विकल्प उपलब्ध किया गया है, जबकि जिले में 190 सीट रिक्त है। शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया है। सभी सीट का विकल्प खुला करने की शिक्षक संगठनों ने मांग की है। शिक्षण समिति सभापति भारती पाटील ने सोमवार को समुपदेशन के लिए 140 सीट उपलब्ध करने की घोषणा की है। जिप प्रशासन की अोर से सभापति के घोषणा से संबंधित कोई भी अधिकृत पत्र जारी नहीं किया है। सीईओ योगेश कुंभेजकर 90 सीट पर अड़े हैं। पदाधिकारी, अधिकारी और शिक्षक संगठनों द्वारा अपनाई गई भूमिका से शिक्षकों के तबादले को लेकर "तू डाल-डाल, मैं पात-पात" की स्थिति पैदा हो गई है।
Created On :   15 Oct 2020 3:34 PM IST