पैसे डबल करने का लालच देकर शिक्षक बैंक के कर्मचारी ने लगाया चूना

Teachers bank employee cheated by luring him to double the money
 पैसे डबल करने का लालच देकर शिक्षक बैंक के कर्मचारी ने लगाया चूना
धोखाधड़ी  पैसे डबल करने का लालच देकर शिक्षक बैंक के कर्मचारी ने लगाया चूना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दो साल में पैसे डबल करने की योजना का लालच देकर अनेकों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले शिक्षक बैंक के कर्मचारी पर नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  जानकारी के मुताबिक शिक्षक बैंक में कार्यरत कर्मचारी नांदगांव पेठ के राजपूतपुरा निवासी शशिकांत विनायक महल्ले ने अपने बैंक में दो साल में पैसे दो गुना करने की योजना की जानकारी गांव के लोगों को दी थी। लोग भरोसा कर योजना में पैसे जमा करने लगे। शालिकराम खेड़कर ने भी 2 लाख रुपए 10 अप्रैल 2019 को शशिकांत महल्ले को दिए। शशिकांत ने स्टैम्प पेपर पर लिखकर दिया कि उसे 10 अप्रैल 2021 को 4 लाख रुपए मिलेंगे। दो वर्ष पूरे होने पर शालिकराम पैसे लेने गया तब शशिकांत ने टालमटोल जवाब देना शुरू किया। एक वर्ष तक वह घुमाता रहा। अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने पर शालिकराम खेड़कर ने नांदगांवपेठ थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले के प्रकाश में आने के बाद अब ठगे गए लोगों के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।  
 

Created On :   10 March 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story