प्राथमिक शाला बड़ी लुहरहाई में नियमित नहीं पहुंचते शिक्षक

Teachers do not reach regularly in primary school, Badi Luharhai
प्राथमिक शाला बड़ी लुहरहाई में नियमित नहीं पहुंचते शिक्षक
पहाड़ीखेरा प्राथमिक शाला बड़ी लुहरहाई में नियमित नहीं पहुंचते शिक्षक



डिजिटल डेस्क पहाड़ीखेरा नि.प्र.। क्षेत्राचंल में सरकारी स्कूलों के हालात ठीक नही है। प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के नियमित और समय पर नही पहँुचने की शिकायतें सामने आ रही है। शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन के कार्य में उदासीन होने से शेैक्षणिक स्तर काफी कमजोर हो गया है। कोविड-१९ में पाठशाालओं के बंद होने से बच्चे शिक्षा से दूर हो गये थे और इसके बाद स्कूल खुलने पर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिये जाने की जरूरत है किन्तु देखने में यह आ रहा है कि शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए शासन की योजनायें कागजों तक ही सीमित है। शुक्रवार को पहाड़ीखेरा क्षेत्राचंल की लुहरहाई ग्राम पंचायत की बडी लुहरहाई ग्राम में संचालित प्राथमिक शाला की स्थिति यह देखने मिली कि विद्यालय मेंंं पठन-पाठन का कार्य प्रभावित था विद्यालय में दो शिक्षको की पदस्थापना है जिनमें में से एक शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित थे। वहीं दूसरे शिक्षक से जब इस संबंध में पूछा तो उन्होनें साथी शिक्षक के विद्यालय नही पहँुचने की वजह बिच्छू काटने की बात बताई गई वहीं जब गांव में लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि जो दो शिक्षक पदस्थ थे उनकी स्थिति विद्यालय को लेकर यह रहती है कि एक शिक्षक आये तो दूसरे शिक्षक नहीं आते जिस वजह से विद्यालय मेंं पढऩे वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है तथा विद्यालय में अव्यवस्थायें बनी हुई है।

Created On :   7 Nov 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story