- Home
- /
- आदर्श पुरस्कार के लिए चयनित...
आदर्श पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को सम्मान के लिए करना पड़ रहा दो साल से इंतजार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण अंचलों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के मकसद से जिला परिषद द्वारा शिक्षकों की ओर से दी जानेवाली टीचिंग के तरीकों को लेकर जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है। ताकि शिक्षकों के बीच भी बेहतर शिक्षा देने की ललक बनी रहे। लेकिन कोरोना के दो सालों के दौर में ये पुरस्कार वितरण का समारोह अब न हो पाने से पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों को सम्मानित किए जाने का इंतेजार करना पड़ रहा है।
प्रशासक से जल्द आयोजन करने की मांग : अब चूंकि जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बतौर प्रशासन कामकाज देख रहे हैं। ऐसे में पदाधिकारियों के मंजूरी की जरूरत नहीं है। ऐसे में सीईओ खुद भी इसका पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से अमरावती जिला परिषद शिक्षा विभाग से जल्द इस पुरस्कार समारोह के तारीख के एलान की मांग जिला प्रशासन से की गई है। निवेदन को स्वीकारे जाने की उम्मीद समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत, महासचिव संभाजी रेवाले, कार्याध्यक्ष मनीष काले, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत देशमुख, राज्य प्रसार प्रमुख राजेश सावरकर, महिला आघाड़ी प्रमुख सरीता काठोले, मुख्य सचिव योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्ष सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्ष भावना ठाकरे के साथ जिला व तहसील शाखा के पदाधिकारियों ने जताई है।
Created On :   25 March 2022 3:38 PM IST