विद्यालय स्तर ही टीचिंग लर्निंग मटेरियल का निर्माण किया जायेगा: डीपीसी

Teaching learning material will be prepared at the school level itself: DPC
विद्यालय स्तर ही टीचिंग लर्निंग मटेरियल का निर्माण किया जायेगा: डीपीसी
देवेन्द्रनगर विद्यालय स्तर ही टीचिंग लर्निंग मटेरियल का निर्माण किया जायेगा: डीपीसी

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। जन शिक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्रनगर में जनशिक्षा केंद्र कन्या देवेंद्रनगर  बिरवाही और बालक देवेंद्रनगर की अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक अरविंद सिंह गौर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहदीप शर्मा, विकासखंड अकादमिक समन्वयक कुलदीप त्रिवेदी और प्रत्येक जन शिक्षक और तीनों जन शिक्षा केंद्र के विद्यालयों से प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए। बैठक में अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अरविंद सिंह गौर डीपीसी ने कहा कि विद्यालय में प्राथमिक खंड में पढऩे वाले प्रत्येक छात्र से हिंदी किताब पढऩा-लिखना, गणित में जोड़, घटाना, गुणा, भाग बनना चाहिए। इसके लिए विद्यालय स्तर से जो भी प्रयास किए जाएं सभी शिक्षक करें। इसके लिए विद्यालय स्तर पर ही टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का निर्माण किया जाए जिससे कि छात्रों को सीखने में ज्यादा मदद मिले। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद फिर से सभी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और यदि विद्यालय में कमी पाई जाती है तो निश्चित ही शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी।

 

प्रत्येक शिक्षक प्रात: 10:३० बजे से ०४:३० बजे तक शाम विद्यालय में उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य करें। यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहदीप शर्मा द्वारा कहा गया कि विद्यालय में यदि बिजली और नल जल की समस्या है तो प्रधानाध्यापक जन शिक्षक के माध्यम से जानकारी बनाकर कार्यालय में जमा कर दें। जिससे समस्याओं का समय से निराकरण किया जा सके। इसके अलावा विद्यालय स्तर पर जो भी ऑनलाइन गतिविधि संचालित है उनकी समस्या का समाधान कुलदीप त्रिवेदी बीएसी द्वारा किया गया। इसी प्रकार जिले के 63 जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले 18०० विद्यालयों में प्रत्येक प्रधानाध्यापक से इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। अरविंद सिंह गौर डीपीसी द्वारा इसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला हिनौता का निरीक्षण भी किया गया श्री गौर द्वारा छात्रों की क्लास ली गई जहां पर बच्चों का शैक्षिक स्तर अच्छा पाया गया इसके लिए शिक्षकों की सराहना भी की गई।     

Created On :   27 Nov 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story