पैन इंडिया कंपनी पर कार्रवाई के लिए टीम छग रवाना

Team Cg leaves for action on Pan India Company
पैन इंडिया कंपनी पर कार्रवाई के लिए टीम छग रवाना
पैन इंडिया कंपनी पर कार्रवाई के लिए टीम छग रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कई सौ करोड़ों का व्यापार दिखाकर 49.19 करोड़ रुपए का राजस्व चोरी करने के मामले में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने पैन इंडिया कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। उल्लेखनीय है कि, पैन इंडिया कंपनी बॉम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई)  में लिस्टेड कंपनी है। इस फर्जीवाड़े में पैन इंडिया कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना
आगे की कार्रवाई के िलए डीजीजीआई की टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई, जो जिससे एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस कंपनी का काम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन करने के िलए लेबर सहित सर्विस देने का काम था। इस कंपनी ने इसके अलावा अन्य शहरों में गैरमाैजूद कंपनियाें के साथ व्यापार दिखाया। इस तरह से फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पैन इंडिया के संचालक को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

यह भी महत्वपूर्ण बिंदु
डीजीजीआई की ज्यादातर कार्रवाई में देखने को मिलता है कि, सभी कंपनियां कागजों पर ही होती हैं। वहीं, फर्जी चालान बनाकर राजस्व की चोरी कर ली जाती है। इससे जिन लोगों के दस्तावेज लगाकर कंपनियां बनाई जाती हैं उनको परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन इस मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला है। पैन इंडिया कंपनी बीएसई में लिस्टेड कंपनी है। इससे व्यापार करने वाली कंपनी और उसका एक डायरेक्टर मिल गया।

Created On :   5 Dec 2020 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story