लिफ्ट के गेट में सिर फंसने से किशोर की मौत

Teenager dies after head gets stuck in lift gate
लिफ्ट के गेट में सिर फंसने से किशोर की मौत
हादसा लिफ्ट के गेट में सिर फंसने से किशोर की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कैटरिंग का सामान चौथी मंजिल पर ले जाते समय लिफ्ट के गेट में सिर फंसने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक सुजन दिलीप शाहू,  संघर्ष नगर, वाठोड़ा निवासी है। घटना शनिवार को सुबह 11.30 बजे नंदनवन में हुई। लॉकडाउन में  दिलीप शाहू की किराना  दुकान बंद होने कारण उनके दोनों बेटे कहीं और काम करने लगे। छोटा बेटा सुजन ठेकेदार कन्हैया पटेल के यहां कैटरिंग का काम करता था।   अनुसया मंगल कार्यालय में सुजन लिफ्ट से चौथी मंजिल पर कैटरिंग का  सामान ले गया था। नीचे आते समय लिफ्ट के चैनल गेट में उसका सिर फंसने से वह गंभीर जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नंदनवन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।  
 

Created On :   21 Nov 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story