- Home
- /
- खेत में काम करते समय जहरीली दवा से...
खेत में काम करते समय जहरीली दवा से किशोर की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। खेत में खाद डालते समय शरीर के भीतर जहरीली दवा जाने से 16 वर्षीय बालक की तबीयत बिगड़ चुकी थी। उसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल मंे दाखिल किया गया। उपचार के दौरान किशोर की सोमवार को मौत हो गई। इसके पश्चात परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया और इस मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दी है। मृत बालक का नाम अब्दुल मुजाहिद अब्दुल फारुख(16, खारतलेगांव) है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार 18 जून की सुबह वह खेत में खाद डालने के लिए गया था। इस दौरान सालफेड़ जहरीली दवा का छिड़काव कर रहा था। तभी वह दवा उसके मुंह के भीतर चली गई। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। शनिवार की शाम अब्दुल मुजाहिद को उपचार के लिए इर्विन अस्पताल लाया गया। जिसे आईसीयू में रखा गया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने स्वयं कहा कि 72 घंटे तक इसकी हालत काफी नाजुक है। इसके बावजूद रविवार को उसे जनरल वार्ड में रेफर किया गया। रविवार की रात 3 बजे तबीयत और खराब होने से उसे फिर आईसीयू में दाखिल किया। रात को परिचारिका ने इसकी जानकारी डॉक्टर को दी। लेकिन डॉक्टर सोमवार सुबह 12 बजे पहुंचे। शाम 5 बजे अब्दुल मुजाहिद ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी। संबंधित डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
Created On :   21 Jun 2022 4:32 PM IST