बैतूल में जादू-टोना के शक में किशोर की हत्या

Teenager murdered on suspicion of witchcraft in Betul
बैतूल में जादू-टोना के शक में किशोर की हत्या
मध्य प्रदेश बैतूल में जादू-टोना के शक में किशोर की हत्या

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में जमीनी विवाद और जादू-टोना के शक में दो युवकों ने मिलकर एक किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि चिचोली थाना क्षेत्र के भीमपुर इलाके के अंतर्गत आने वाले बारीढाना गांव में गुरुवार की रात दीपक नारे (16) को गांव के ही दो लोगों ने खेत में चाकू से गोदकर उसकी घायल कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस 108 घटना स्थल पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर लाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

एसडीओपी पल्लवी गौर ने बताया कि प्रथम ²ष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया था। गांव में जब पूछताछ की गई तो जादू टोने की भी बात सामने आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी राम नारे ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता की गुरुवार सुबह ही मौत हो गई जिससे उसे शक था कि फत्तू ने जादू टोना किया है जिससे उसकी मौत हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि खेत की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन फत्तू नारे खेत पर ही सोता था। कल किन्हीं कारणों से वह खेत पर नहीं गया और उसकी जगह उसका बेटा दीपक खेत पर गया था और खेत में बने झोपड़े में सो रहा था। सोते समय ही हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हमलावर दीपक के पिता फत्तू को मारना चाहते थे लेकिन अंधेरे में उसकी जगह उसके बेटे को मार दिया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Nov 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story