- Home
- /
- तहसीलदार ने हवा में फायरिंग कर रेत...
तहसीलदार ने हवा में फायरिंग कर रेत तस्कर से बचाई जान

डिजिटल डेस्क, मोहाड़ी (भंडारा) । रेत चोरी रोकने घाट पर गए तहसीलदार के वाहन पर रेत तस्करों ने जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की तो तहसीलदार ने अपनी बंदूक से हवा में फायर कर खुद को व दल को बचाया। घटना मोहाड़ी तहसील के रोहा रेती घाट पर घटित हुई। इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर भंेट दी। इस घटना के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ।
दिवाली के अवकाश के बाद मोहाड़ी के तहसीलदार दीपक करांडे बुधवार 2 नवंबर को ड्यूटी पर लौटे। रेत चोरी की जानकारी मिलते ही वह अपने दल के साथ वाहन से रोहा के रेती घाट पर पहंुचे। रेती चुरा रहे दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को मौके पर रोका गया। लेकिन वहां से एक ट्रैक्टर मौका देख फरार हो गया। वहीं जेसीबी चालक ने सीधे तहसीलदार के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान स्वयं की लायसेन्स वाली बंदक से तहसीलदार दीपक करांडे ने हवा में फायर कर रेत तस्करों को कार्रवाई को लेकर धमकाया। ऐसे कर तहसीलदार ने अपने साथ ही कर्मचारियों को भी बचाया। इस घटना से संपूर्ण जिले में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधिकारी लोहित मतानी मोहाड़ी थाने में पहुचे। पंचनामा शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। बता दें कि मोहाड़ी तहसील की रेत संपूर्ण विदर्भ में प्रसिध्द है। रेत तस्कर आए दिन पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हमला करने से बाज नहीं आते। इसके पूर्व पवनी तहसील में भी रेत तस्करों द्वारा पवनी में भंडारा के उपविभागीय अधिकारी पर हमला किया गया था। बार-बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी रेत तस्करों के हौसले बुलंद है। सरकारी अधिकारी की जान लेने की कोशिश करते रेत तस्कर दखाई दे रहे हैं। उनमें पुलिस का खौफ नहीं है।
Created On :   3 Nov 2022 6:55 PM IST