- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Tej Pratap and Tejashwi On RJD foundation day event in Patna
दैनिक भास्कर हिंदी: तेजप्रताप ने पहनाया तेजस्वी को मुकुट, बोले- अभी तुम्हें बहुत आगे जाना है
डिजिटल डेस्क, पटना। राजद नेता लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच इन दिनों लगातार दरार की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों तेजप्रताप के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट और उनके बयानों से इस तरह की खबरों को बल मिला था। हालांकि खुद तेजप्रताप इस तरह की खबरों को खारिज करते रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी से मतभेद होने की खबरों को नकारा है।
राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग हमारे बीच दरार पैदा कर रहे हैं, लेकिन हम एक हैं। उऩ्होंने कहा, 'तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है। जो लोग जलते हैं, उन्हें जलने दीजिए। हम आशीर्वाद देंगे तेजस्वी को और मुकुट पहनाएंगे।' यह कहते हुए तेजप्रताप ने तेजस्वी को मुकुट भी पहनाया।
Tejashwi ko abhi aur aage badhna hai, badhte jaana hai, jo log jalte hain jalne dijiye. Hum aashirwad denge Tejashwi ko, mukut pehenayenge. Kuch log darare paida karte hain humare beech: Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/lmRA6VaIvV
— ANI (@ANI) July 5, 2018
#WATCH Tej Pratap Yadav felicitates younger brother Tejashwi with a 'mukut' at RJD foundation day event in Patna pic.twitter.com/hCRW6ny4LF
— ANI (@ANI) July 5, 2018
इस कार्यक्रम में तेजस्वी ने बिहार की राज्य सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जदयू-बीजपी के गठबंधन को मौकापरस्त गठबंधन बताते हुए कहा कि हो सकता है कि बीजेपी जल्द ही यह गठबंधन तोड़ दे। उऩ्होंने कहा, 'हो सकता है बीजेपी हमारे चच्चा को आखिर में डंप कर दे और लोकसभा और बिहार के चुनाव एक समय पर हो जाए, तो तैयार रहिए।'
Ho sakta hai BJP humare chacha(Nitish Kumar) ko last mein aakar dump kar de, aur Lok Sabha ka chunav aur Bihar ka chunav ek samay pe ho jaye, toh taiyaar rahiye: Tejashwi Yadav to party workers on RJD's foundation day event pic.twitter.com/kPR5G701EJ
— ANI (@ANI) July 5, 2018
तेजस्वी ने इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की जरुरत को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि महागठबंधन में जदयू के बिना बीजेपी को नहीं हराया जा सकता। उन लोगों को यह याद रखना चाहिए कि बिहार में संपन्न हुए हालिया उपचुनावों में बीजेपी-जदयू गठबंधन को लगातार हार मिली है।
Some people are trying to create a narrative here that BJP will not be defeated till JDU comes back in Mahagatbandhan. They(BJP-JDU) recently lost a number of bypolls in Bihar, so what happened then?: Tejashwi Yadav pic.twitter.com/1SLhOGmIQK
— ANI (@ANI) July 5, 2018
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।