- Home
- /
- अकोला-जलगांव के सरकारी...
अकोला-जलगांव के सरकारी अस्पतालों में टेली आईसीयू शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अकोला और जलगांव के सरकारी अस्पतालों में टेली आईसीयू सेवा शुरू की गई है। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने टेली आईसीयू सेवा का शुभारंभ किया। टोपे ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौत को रोकने के लिए टेली आईसीयू सेवा उपयुक्त साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि टेली आईसीयू सेवा की मदद से कोरोना के कारण होने वाली मौत की दर को एक प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है।
राज्य में विशेषज्ञों की कमी टेली आईसीयू तकनीक से कुछ हद तक दूर होगी। टोपे ने कहा कि फिलहाल औरंगाबाद, जालना, भिवंडी और सोलापुर में टेली आईसीयू सेवा शुरू है। इस सेवा का विस्तार राज्य भर में करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार सकारात्मक हैं। यह सेवा राज्य भर में शुरू होने से सुदूर इलाकों के मरीजों को विशेषज्ञों के उपचार का लाभ मिल सकेगा। टोपे ने बताया कि मेडिस्केप इंडिया फाउंडेशन के कॉर्पोरेट समाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधि के माध्यम से टेली आईसीयू सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है। लेकिन डॉक्टरों को रेमडेसिविर का उपयोग सावधानी बरतते हुए संभल कर करना चाहिए। जिन गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर की आवश्यकता है केवल उन्हीं के लिए इसका उपयोग किया जाए। टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
Created On :   9 Oct 2020 6:10 PM IST