- Home
- /
- भीमा-कोरेगांव हिंसा के...
भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी तेलतुंबडे ने किया सरेंडर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक आनंद तेलतुंबडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तेलतुंबडे मंगलवार को एनआईए के दक्षिण मुंबई के कंबाला हिल इलाके में स्थित कार्यालय में सरेंडर करने पहुंचे इस दौरान उनकी पत्नी रमा और बहुजन विकास आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर भी मौजूद थे। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले के एक और आरोपी गौतम नौलखा ने भी मंगलवार को ही एनआईए के दिल्ली स्थित ऑफिस में आत्मसमर्पण किया।बता दें कि इसी साल 17 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और उन्हें जांच एजेंसी के सामने आत्मसमर्पण के आदेश दिए थे।दोनों ने अदालत में और समय देने के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसके बाद उन्हें 13 अप्रैल तक की मोहलत दे दी गई थी । मियाद खत्म होने के बाद दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में तेलतुंबडे और नौलखा समेत नौ लोगों के खिलाफ यूएपीए कानून की कठोर धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। इन पर माओवादियों से संबंध रखने और सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप है।
क्या है मामला
पुणे पुलिस ने आनंद तेलतुंबड़े, गौतम नवलखा समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। 1 जनवरी 2018 को पुणे के भीमा-कोरेगांव में हिंसा को लेकर गौतम नवलखा, आनंद तेलतुंबड़े और उनके साथियों पर केस दर्ज किया गया था। उनपर माओवादियों से संबंध होने का आरोप हैं। पुणे पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2017 को पुणे में आयोजित यलगार परिषद में भड़काऊ भाषणों ने अगले दिन भीमा कोरेगांव में जातिगत हिंसा भड़का दी थी। पुलिस के मुताबिक, सम्मेलन को माओवादियों का समर्थन था। पहले इस मामले को छानबीन पुणे पुलिस कर रही थी लेकिन पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली थी।
Created On :   14 April 2020 6:38 PM IST