- Home
- /
- ढाई साल बाद जेल से बाहर आए...
ढाई साल बाद जेल से बाहर आए तेलतुंबडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई । भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी व सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे की शनिवार को मुंबई की तलोजा जेल से जमानत पर रिहा किए गए। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलतुंबडे की जमानत के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की अपील को खारिज कर दिया था। 73 वर्षीय तेलतुंबडे को 18 नवंबर को बांबे हाईकोर्ट ने जमानत प्रदान की थी जिसे एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके चलते ढाई साल से जेल में बंद तेलतुंबडे शनिवार को सुबह सवा 11 बजे तलोजा जेल से रिहा कर दिए गए।
तेलतुंबड़े भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद हिंसा मामले में जमानत पानेवाले 16 आरोपियों में से तीसरे आरोपी हैं। अब तक इस मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज व सेहत ठीक न होने के आधार पर आरोपी पीवी वरवरा राव को जमानत मिल चुकी है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2017 को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद के दौरान भडकाऊ भाषण दिए गए थे। जिससे राज्य भर में व्यापक रुप से हिंसा हुई थी। शुरुआत में पुणे पुलिस ने इस मामले की जांच की थी बाद में इस प्रकरण की जांच एनआईए को सौप दी गई थी। तेलतुंबडे के मुताबिक उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। वे एल्गार परिषद के कार्यक्रम में भी मौजूद नहीं थे।
Created On :   26 Nov 2022 6:18 PM IST