- Home
- /
- तेलतुंबडे-गोंसाल्विस भी चाहते हैं...
तेलतुंबडे-गोंसाल्विस भी चाहते हैं कोरोना टेस्ट

By - Bhaskar Hindi |18 July 2020 12:07 PM IST
तेलतुंबडे-गोंसाल्विस भी चाहते हैं कोरोना टेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के एल्गार परिषद मामले में आरोपी प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े और वी.गोंसाल्विस ने खुद की कोरोना जांच कराए जाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। दोनों फिलहाल नई मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं। दोनों ने आवेदन में कहा है कि हाल ही में कोरोना बाधित पाए गए वरवरा राव के संपर्क में थे। इसलिए उनका भी स्वैब टेस्ट कराने का निर्देश दिया जाए। 81 वर्षीय राव का फिलहाल जी टी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिवक्ता देवयानी कुलकर्णी के माध्यम से दायर किए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके मुवक्किल के जीवन को कोरोना वायरस के चलते खतरा हो सकता है। इसलिए उनकी जांच का निर्देश दिया जाए। आवेदन पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।
Created On :   18 July 2020 5:33 PM IST
Next Story