गड़चिरोली : दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, एक परिवार के पांच लोग मरे

ten people died in incident among a family in gadchiroli maharashtra
गड़चिरोली : दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, एक परिवार के पांच लोग मरे
गड़चिरोली : दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, एक परिवार के पांच लोग मरे

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। रविवार को जिला क्षेत्र में घटी अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 10 की मौत हो गई। यह दोनों घटनाएं गड़चिरोली जिले की अहेरी एवं भामरागढ़ तहसील में हुई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।

पहली घटना अहेरी में रविवार सुबह 8.30 बजे हुई। यहां एक टैक्सी और कार के बीच हुई टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई, जिनमें से पांच लोग एक ही परिवार के थे। साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना भामरागढ़ तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित हिदूर में घटी। यहां पर 3 महिलाओं की पामुलगौतम नदी में डूबने से मौत हो गई।

सिरोंचा तहसील के कालेश्वरम् में दर्शन के लिए अपनी कार क्रमांक एमएच 34 बी. एफ. 4861 से रवाना हुए चंद्रपुर के बंगाली कैम्प निवासी मित्तलवार परिवार की कार से काली-पीली टैक्सी क्रमांक एमएच 33-0791 टकरा गई। टैक्सी में देवराव मोहुर्ले नामक व्यक्ति का घर का सामान लादकर सिरोंचा से गड़चिरोली ले जाया जा रहा था। अहेरी तहसील के जिमलगट्टा से सटे गोविंदगांव के पास दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए।

मृतकों में कार में सवार चंद्रपुर के बंगाली कैम्प निवासी कमलाकर मारोती मित्तलवार (35), मारोती केशवराव मित्तलवार (60), लता मारोती मित्तलवार (55), श्रीनीता कमल मित्तलवार (5 माह), सरस संदीप मित्तलवार (1.5) के साथ काली पीली टैक्सी चालक गड़चिरोली तहसील के मुरखला निवासी निखिल देवराव मोहुर्ले  (28) और संदीप आनंदराव गडप (35) का समावेश है। इनके अलावा हादसे में सीमा कमल मित्तलवार, अर्चना संदीप मित्तलवार, त्रिशा सुधीर आक्केवार, प्रतिमा देवराव मोहुर्ले, देवराव सखाराम मोहुर्ले गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी घटना भामरागढ़ तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम हिदूर की बतायी जाती है। जहां पर शनिवार शाम पामुलगौतम नदी में कपड़े धो रही तीन महिलाएं नदी में डूब गईं जिनके शव आज रविवार प्रात: कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाले गए। मृत महिलाओं में हिदूर निवासी सौमी पोरिया दुर्वा (65), जानकी बिरजु तिम्मा (27) और चंदा रामजी गोटा (15) का समावेश है।

Created On :   1 July 2018 7:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story