मनपा के 76 वाहनों की मरम्मत और देखरेख के लिए निकली निविदा 

Tender for repair and maintenance of 76 vehicles of Municipal Corporation
मनपा के 76 वाहनों की मरम्मत और देखरेख के लिए निकली निविदा 
अमरावती मनपा के 76 वाहनों की मरम्मत और देखरेख के लिए निकली निविदा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महानगरपालिका के मालकी के 76 वाहन और मशीनरी की वार्षिक देखरेख के लिए 90 लाख रुपए खर्च प्रस्तावित किया गया है। इसके बदले तीन साल के लिए निविदा मंगाई गई है। पिछले वर्ष की तूलना में मेंटनंेस चार्ज बढ़ा है। 27 अप्रैल को मेंटनेंस ठेका निश्चित होने की संभावना है। मनपा के पास खुद की मालकी के वाहन तथा जेसीबी, पॉकलेन, शक्तिमान, बॉबकैट, मशीन कटर, कॉमपैक्टर आदि मशीनरी है।

यह वाहन मनपा में अधिकारी, कर्मचारी सहित पदाधिकारी व विभागांे की तरफ सुपुर्द किए गए हैं। इन सभी वाहनों तथा यंत्र सामग्री की समय-समय पर दुरुस्ती व देखरेख करनी पड़ती है।  इसके लिए मनपा के कार्यशाला विभाग की तरफ से निविदा निकाली जाती है। इस बार निकाली गई निविदा तीन साल के लिए रहने से मनपा अपने वाहनों की देखरेख व दुरुस्ती पर इन तीन साल में 2.70 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कोरोना काल में यह खर्च 64 से 65 लाख रुपए प्रतिवर्ष था। अनेक वाहन उस समय कार्यशाला में रहने से उस खर्च में कटौती हुई थी।  

निविदा में 42 शर्ते : मनपा उपायुक्त (प्रशासन) सुरेश पाटील व उपअभियंता लक्ष्मण पावडे के हस्ताक्षर से निकाली गई इस निविदा नोटिस में कुल 42 शर्तों का समावेश किया गया है। संबंधित ठेकेदार को इसके लिए मैकेनिकल इंजीनियर, स्टॉक मैनेजर, मैकेनिकल व हेल्पर रखना पड़ेगा।
 

Created On :   15 April 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story