- Home
- /
- नहीं खुली नवाथे मल्टीप्लेक्स की...
नहीं खुली नवाथे मल्टीप्लेक्स की निविदा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती-बडनेरा मार्ग पर नवाथे चौक पर बनाए जा रहे नवाथे मल्टीप्लेक्स के निर्माण के लिए पीएमसी नियुक्ति के लिए मनपा ने 17 मई से निविदा प्रक्रिया आरंभ की थी। गुरूवार 2 जून को यह निविदा खुलनेवाली थी। किंतु मनपा प्रशासन ने निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर की व्यस्तता का कारण बताकर गुरूवार को निविदा नहीं खुली। उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर ने 31 मई को प्रकाशित अंक में नवाथे मल्टीप्लेक्स की निविदा फिर घिर सकती है विवादों के घेरे में इस शीर्षक के तहत खबर प्रकाशित की थी। जिसमें 2005 में नवाथे मल्टीप्लेक्स के निर्माण के लिए मनपा ने पूर्व महापौर गोविंद अग्रवाल के पुत्र आर्कीटेक्ट सितेश अग्रवाल को कन्सलटन्सी नियुक्त कर चुकी है।
फिर एक काम के लिए दोबारा नियुक्त करने निविदा प्रक्रिया शुरू करने के पीछे मनपा का क्या उद्देश्य? इस तरह के अनेक प्रश्न उपस्थित किए गए थे। इसके अलावा 2005 में नवाथे मल्टीप्लेक्स के निर्माण का ठेका नागपुर स्थित श्रीराम बुलीकॉन को देने के बाद मनपा के ही आदेश पर निर्माणकार्य रोका गया था। जिससे नवाथे मल्टीप्लेक्स को लेकर पिछले 17 वर्षों से विवाद चलते आ रहा था। 31 जुलाई 2017 को हुई आमसभा में भी नवाथे मल्टीप्लेक्स का मुद्दा उपस्थित किया गया था। यह खबर प्रकाशित होने के बाद मनपा के नगर रचना विभाग में खलबली मची थी। गुरूवार को निविदा खुलनेवाली थी। किंतु वह रोकी गई।
व्यस्त थे निगमायुक्त
गुरूवार को निगमायुक्त शासकीय दौरे में व्यस्त थे। नवाथे मल्टीप्लेक्स की निविदा दोपहर 4 बजे खुलनेवाली थी। निविदा अधिकारियों की उपस्थिति में खोली जाती है। निगमायुक्त व्यस्त रहने से निविदा शुक्रवार को खोली जा सकती है। - रवींद्र पवार, शहर अभियंता, मनपा
Created On :   3 Jun 2022 2:25 PM IST