- Home
- /
- कम रेट में भरी गईं काम की निविदाएं...
कम रेट में भरी गईं काम की निविदाएं होंगी रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्पर्धा के युग में कम दाम में काम तो हो जाता है, लेकिन गुणवत्ता की गारंटी नहीं रहती। जिला परिषद के ठेकेदारी कामों में यही हो रहा है। विविध कामों की गुणवत्ता को लेकर जिला परिषद की स्थायी समिति में चिंता व्यक्त की गई।। इस विषय पर चर्चा कर कम रेट में भरी निविदाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विविध विकासकार्य किए जाते हैं। ठेेकेदार के माध्यम से काम करने के लिए निविदा िनकाली जाती है। ठेका लेने के लिए ठेकेदारों के बीच होड़ लगी रहती है। स्पर्धा के युग में ठेका लेने के लिए कम रेट में निविदा भरी जाती है। 27-28 प्रतिशत कम रेट में निविदा भरने पर काम की गुणवत्ता क्या हो सकती है, इस गंभीर विषय पर चर्चा स्थायी समिति की बैठक में चर्चा की गई। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कम रेट में भरी काम की निविदाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया।
ग्रापं को नहीं मिली समाज कल्याण की 10 प्रतिशत निधि
समाज कल्याण विभाग की 10 प्रतिशत निधि ग्राम पंचायतों को नहीं दिए जाने के विषय पर स्थायी समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। दलित विकास निधि अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में विविध विकासकार्य किए जाते हैं। पहले 90 प्रतिशत और अंत में 10 प्रतिशत निधि दिया जाता है। निधि नहीं मिलने से ग्राम पंचायतों ने उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिया। लेहाजा नई मंजूर निधि वितरण में उन ग्राम पंचायतों को वंचित रखा गया है। विभाग की गलती से ग्राम पंचायतें निधि से वंचित रहने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने समाज कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने तत्काल निधि संबंधित ग्राम पंचायतों को वितरण करने के निर्देश दिए। जलापूर्ति विभाग की ओर से गोंडखैरी, आसोली, व्याहाड में पेयजल योजनाओं के काम चार वर्ष से चालू है। नियोजन के अभाव में काम अधूरे रहने से नागरिकों की असुविधा हो रही है। नागरिकों ने जवाब पूछने पर टालमटोल जवाब दिया जाता है। यह विषय सदस्यों ने उपस्थित करने पर महीने भर में काम पूरे करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा प्रतिदिर 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने का प्रशासन को आदेश दिया गया।
सड़कों का निर्माण कार्य चालू
हिंगना तहसील में समृद्धि महामार्ग का काम जोरशोर से चल रहा है। इस मार्ग से आसपास के गांवों को जोड़नेवाले मार्ग की दुर्दशा हो गई थी। पदाधिकारियों ने ठेकेदार को सूचित करने पर बंद पड़े काम चालू किए जाने की उपाध्यक्ष तथा निर्माणकार्य सभापति मनोहर कुंभारे ने बैठक में जानकारी दी।
आंगनवाड़ी को सावित्रीबाई का नाम
जिला परिषद महिला व बाल कल्याण समिति ने आंगनवाड़ियों को आदर्श तथा कर्तबगार महिलाओं का नाम देने का निर्णय लिया है। महिला व बाल कल्याण समिति सभापति उज्ज्वला बोढारे ने बताया कि 6 मार्च को डिगडोह की आंगनवाड़ी को सावित्रीबाई फुले का नाम दिया जाएगा। विश्व महिला दिवस निमित्त जिला परिषद ने जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण रद्द कर दिया गया है।
Created On :   6 March 2021 6:25 PM IST