तेंदूपत्ता संकलन का काम शुरू, 18 हजार परिवारों को राहत

Tendupatta compilation work started, relief to 18 thousand families
तेंदूपत्ता संकलन का काम शुरू, 18 हजार परिवारों को राहत
तेंदूपत्ता संकलन का काम शुरू, 18 हजार परिवारों को राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग ने तेंदूपत्ता संकलन की अनुमति दे दी है। इस निर्णय से नागपुर विभाग अंतर्गत करीब 18 हजार परिवारों को राहत मिली है। संकलन के दौरान चेहरे पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य किया गया है। तेंदूपत्ता, बीड़ी बनाने के काम आता है। संकलन के बाद तेंदूपत्ता ठेकेदारों को इसे बेचा जाता है। नागपुर विभाग अंतर्गत कुल 31 तेंदूपत्ता यूनिट हैं। जिसमें 27 यूनिटों की नीलामी हो चुकी है। जून के अंत तक तेंदूपत्ता संकलन का काम चलेगा।

  तेंदूपत्ता संकलन के दौरान कई बार वन्यजीवों से सामना होने की बात भी सामने आई है। ऐसे में वन विभाग ने मजदूरों को जंगल में जाने से पहले एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं। इन निर्देशों में अल-सुबह जंगल में नहीं जाना, शाम तक जंगल में नहीं रुकना, समूह में तेदूपत्ता संकलन के लिए जाना आदि का समावेश है। प्रति यूनिट क्षमता 28 हजार 820  प्रमाणित बैग है। ठेकेदारों की ओर से मजदूरों को कुल 6.34 करोड़ रुपए मजदूरी दी जाएगी। इसके अलावा सरकार से मजदूरों को बोनस अलग से मिलेगाा। 
 

Created On :   20 May 2020 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story