- Home
- /
- गांधीबाग सूत मार्केट पहुंचा...
गांधीबाग सूत मार्केट पहुंचा तोड़ूदस्ता, भारी विरोध से तनाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गांधीबाग जोन अंतर्गत सूत मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रवर्तन विभाग की टीम का दुकानदारों ने तीव्र विरोध किया। पुलिस उपनिरीक्षक के साथ उलझकर हाथापाई पर उतर जाने से तनाव बढ़ गया। पुलिस की तैनाती में तनाव के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया कि सूत मार्केट में अतिक्रमण हटाने पर दुकानदार भड़क गए। सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे। तनाव की स्थिति पैदा होने पर नियंत्रण में करने के लिए पुलिस बुलाई गई। दुकानदार पुलिस के साथ भी हाथापाई पर उतर आए।
अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त लगाकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। सभी अस्थायी अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर शाम तक निगरानी में रखा गया। बाद में असंज्ञेय प्रकरण दर्ज कर छोड़ दिया गया। समीर कपड़ा विक्रेता का अतिक्रमण हटाया गया। उसके बाद तहसील पुलिस स्टेशन से भावसार चौक, सेंट्रल एवेन्यू, गांधी पुतला, तांगा स्टैंड, शहीद चौक मार्ग पर कार्रवाई कर चायनीज विक्रेताओं के ठेलों का अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में 5 ट्रक सामान जब्त किया गया।
Created On :   25 Nov 2021 2:52 PM IST