अटल भू-जल योजना का दसवें चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बहिरवारा में मास्टर टे्रनर्स द्वारा अटल भू-जल योजना अंतर्गत दसवें एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लोगों को गिरते भू-जल स्तर को सुधारने के उपायों की जानकारी दी गई। गत दिनांक १५ मार्च को सुबह ११ से ४ बजे तक चले इस प्रशिक्षण में वाल्मी संस्थान भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर्सद्वय शिवनारायण शुक्ला एवं दीपक सिंह द्वारा लोगों को बतलाया गया कि यह गांव के लोगों की ही योजना है अत: हम सभी को मिलजुलकर पानी का दुरूपयोग रोककर भू-जल स्तर को बढाना है। जिससे आगे आने वाले समय में जल संकट उत्पन्न न हो। उन्होंने पानी की बर्बादी रोकने के लिए लोगों को सिंचाई में स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिस्टम इस्तेमाल करने की सलाह दी जिससे कम पानी में अच्छी सिंचाई हो सके। प्रत्येक ग्राम पंचायत में भू-जल स्तर की जानकारी के लिए पीजो मीटर लगाए गए हैं। जिससे हर ०६ घण्टे बाद भू-जल स्तर की ऑनलाईन जानकारी मिलती है। बताते चलें कि इस योजना का शुभारंभ दिनांक २५ दिसम्बर २०१९ को हुआ था। जिसमें पन्ना जिले की एक मात्र अजयगढ तहसील को ही शामिल किया गया है। वाल्मी संस्थान भोपाल द्वारा दिनांक ०१ अप्रैल २०२० से अब तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में दस चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में स्थानीय सरपंच राजमन सिंह, आंगनबाडी कार्यकर्ता, जन समिति के सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी प्रकार आज दिनांक १६ मार्च को ग्राम पंचायत कीरतपुर में भी दसवें और अंतिम चरण का प्रशिक्षण उक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम के अलावा गांव के महिला व पुरूष उपस्थित रहे।
Created On :   17 March 2023 2:03 PM IST