- Home
- /
- भीमा कोरेगांव मामले के लिए गठित...
भीमा कोरेगांव मामले के लिए गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 2:01 PM IST
भीमा कोरेगांव मामले के लिए गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के भीमा कोरेगांव में हुए दंगों की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल तीन महिने और बढ़ा दिया गया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि जिस दिन आयोग फिर से अपना कामकाज शुरु करेगा, उस दिन से तीन माह के लिए कार्यकाल बढाया गया है। जनवरी 2018 में हुए इस दंगे में काफी नुकसान हुआ था। इसकी जांच के लिए कोलकता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश जयनारायण पटेल व पूर्व मुख्य सचिव सुमित मल्लिक को शामिल कर एक जांच आयोग बनाया गया था।अब तक चार बार इस जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। आयोग अब तक राकांपा अध्यक्ष शरद पवार सहित कई गवाहों के बयान दर्ज कर चुका है। पर बाद में कोरोना संकट के कारण कामकाद बंद हो गया था।
Created On :   12 Sept 2020 7:30 PM IST
Next Story