- Home
- /
- शहर में चोरों का आतंक, एक-एक कर...
शहर में चोरों का आतंक, एक-एक कर दबोच रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी क्षेत्र के जनता रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के गोदाम में 25 हजार रुपए का माल चोरी करने वाले आरोपी किरण कैलास गणवीर (22), सिद्धार्थ चौक, आंबेडकर नगर, वाड़ी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की शिकायत सत्य साईंकृपा ले-आउट, खडगांव रोड निवासी किसन कडू ने वाड़ी थाने में शिकायत की थी। आरोपी ने 3 मई से 4 जून के बीच उनके गोदाम में लोहे की ग्रिल वाली खिड़की तोड़कर चोरी की थी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी किरण गणवीर संदेहास्पद स्थिति में दिखाई देने पर उसे आवाज दी, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने गोदाम में चोरी करने की बात स्वीकार की।
बदमाश दो वर्ष के लिए तड़ीपार
पांचपावली क्षेत्र के नाईक तालाब इलाके के बदमाश सीताराम शाहू (30) को दो वर्ष के लिए नागपुर जिले से तड़ीपार किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को अमरावती ले जाकर छोड़ा गया। आरोपी सीताराम शाहू पर हत्या जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
चोरी करने के बाद 6 साल से था फरार, पुलिस ने पकड़ा
चोरी के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को मानकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेश खांडेकर (24), नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी है। पुलिस के अनुसार प्रल्हाद फलपुरे (31), बाबा फरीद नगर, बड़ा टॉवर के पास मानकापुर निवासी ने 4 दिसंबर 2015 में मानकापुर थाने में मोटरसाइकिल (एम.पी.-50-एम.ए.-9226) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी महेश खांडेकर के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया, तब से आरोपी फरार था। गत 10 जून को गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी महेश को वैष्णोदेवी नगर, स्वामी नारायण मंदिर के पीछे वाठोड़ा से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की।
सर्राफा दुकान से 1.60 लाख के गहने चोरी
सर्राफा दुकान में काम करने वाले दो नौकरों ने मौका पाकर दुकान से 1 लाख 60 हजार रुपए के सोने के गहने चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी नौकर सिद्धार्थ दभणे (36), पारधी नगर और राजू निनावे (45), पांडुरंग नगर निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता मनीषा ढोमणे (47), पांडुरंग नगर, प्रताप नगर निवासी हैं। उन्होंने एमआईडीसी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पारधी नगर में है दुकान: मनीषा ने पुलिस को बताया कि, उनकी पारधी नगर में प्रमोद ज्वेलर्स नामक दुकान है। 1 व 2 जून को सर्राफा दुकान में जब उन्होंने माल की जांच-पड़ताल की तब उन्हें पता चला कि, करीब 1 लाख 60 हजार रुपए के गहने गायब हैं। नौकर सिद्धार्थ दभणे और राजू निनावे से गहने चोरी होने के बारे में पूछताछ करने पर दोनों टालमटोल जवाब देने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज किया है।
[live_updates]
Created On :   12 Jun 2021 5:26 PM IST