जोखिम वाले देशों से लौटे रहे यात्रियों की हो रही जांच, 28 लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए

Testing of travelers returning from at-risk countries, samples of 28 people sent for genome sequencing
जोखिम वाले देशों से लौटे रहे यात्रियों की हो रही जांच, 28 लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए
खतरा बरकरार जोखिम वाले देशों से लौटे रहे यात्रियों की हो रही जांच, 28 लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए स्वरुप ‘ओमाक्रोन’ को लेकर जोखिम वाले देशों से भारत लौटे 28 लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इनमें से नौ लोग पहले ही कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल हम इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने  शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

अपने गृह जिले जालना में पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने बताया कि उच्च जोखिम वाले देशों से मुंबई लौटे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की पहचान की गई है और ऐसे 28 यात्रियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए भेजे गए हैं। इनमें से नौ लोग पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अभी तक उनके ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद है और अगर उनमें से कोई संक्रमित पाया गया, तो ही आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा। 

20 दिनों से विदेशों से लौटे 2868 लोग 
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच विभिन्न देशों से करीब 2,868 लोग राज्य में आए हैं। राज्य सरकार ने इनमें से 485 लोगों की जांच की, जिनमें से नौ संक्रमित पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को उन सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अलग रखने को कहा है, जो संक्रमित पाए गए हैं। भारत में गुरुवार को ‘ओमीक्रोन’ के मामले पहली बार सामने आए थे। कर्नाटक में दो लोग इससे संक्रमित पाए गए थे। 

Created On :   3 Dec 2021 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story