- Home
- /
- ठाकरे ने लिया आदिवासी विकास विभाग...
ठाकरे ने लिया आदिवासी विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त का चार्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । आदिवासी विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे ने कहा कि विभाग की आर्थिक व सामाजिक योजनाआें का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। अतिदुर्गम क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी लोगों व विद्यार्थियों का आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास होना चाहिए। नवनियुक्त अतिरिक्त आयुक्त श्री ठाकरे ने पदभार संभालने के बाद आदिवासी विकास भवन में आदिवासी विकास उपायुक्त दशरथ कुलमेथे, सहायक आयुक्त नयन कांबल व विलास सावले के साथ सामाजिक योजनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास विभाग की तरफ से रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देकर विविध उपक्रम चलाए जाएंगे। नागपुर में जिलाधीश रहते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की काफी सराहना हुई थी। वनामति में संचालक के तौर पर उनके कार्यकाल को भी सराहा गया था। विभाग की योजनाआें का पूरा लाभ आदिवासी समाज को मिले, इस दिशा में काम किया जाएगा। सरकार की सामाजिक व आर्थिक योजनाएं आदिवासी समाज तक पहुंचाना है।
Created On :   16 July 2021 2:42 PM IST