- Home
- /
- व्यापारी को लूटनेवाला फरार आरोपी...
व्यापारी को लूटनेवाला फरार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। दो दिन पूर्व किराना व्यापारी से नकद 1 लाख 25 हजार लूटकर भागनेवाले आरोपी को मोर्शी पुलिस के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस आरोपी के पास से 20 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल दोपहिया जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक जयस्तंभ चौक मोबिन ट्रेडर्स के संचालक पिंपलपुरा परिसर निवासी मो. मोईब मो. हनीफ (45) 9 मार्च की रात हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने प्रभात चौक के पास से उनकी पैसों से भरी बैग लूट ली थी।
मामले की शिकायत मोर्शी थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। तब थानेदार मोहन दुले के मार्गदर्शन मंे उपनिरीक्षक स्वप्निल ठाकरे, जवान शरद भागवतकर, विजय लेवलकर, चेतन दुबे, अरुण चव्हाण के दल ने मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को मोर्शी शहर के शम्स कालोनी निवासी शारीख खान हमीद खान (25) को कब्जे में लेकर पूछताछ की। उसने पहले टालमटोल जवाब दिए। पश्चात कड़ी पूछताछ करने पर उसने घटना की कबूली दी। मोर्शी पुलिस ने इस आरोपी के पास से 20 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन जब्त कर लिया। इस घटना में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Created On :   12 March 2022 6:13 PM IST