मेट्रो स्टेशन के लिए चायना से आ रहे एक्सीलेटर, सुभाष नगर स्टेशन पर लगाने की है तैयारी

Made in china accelerators are going to be found at the metro stations in Nagpur
मेट्रो स्टेशन के लिए चायना से आ रहे एक्सीलेटर, सुभाष नगर स्टेशन पर लगाने की है तैयारी
मेट्रो स्टेशन के लिए चायना से आ रहे एक्सीलेटर, सुभाष नगर स्टेशन पर लगाने की है तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों पर चायना के एक्सीलेटर लगने वाले हैं। जो यात्रियों को चढ़ने व उतारने का काम करेंगे। बाकी स्टेशनों के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन अंबाझरी स्टेशन के पास बन रहे सुभाष नगर स्टेशन पर इसका लगना तय है। जिसके लिए चायना से एक्सीलेटर निकल भी चुके हैं। कुछ ही दिनों में यह नागपुर में पहुंच जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नागपुर शहर में कुल 43 मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं। वर्तमान में बन रहे मेट्रो स्टेशनों के 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कुछ स्टेशन बनकर तैयार है, जिसमें खापरी, एअरपोर्ट साउथ, न्यू एअरपोर्ट जैसे स्टेशन प्रमुखता से शामिल  हैं। वहीं कुछ का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है, जिसमें एअरपोर्ट स्टेशन, हिंगणा रोड का सुभाष नगर स्टेशन, वर्धा रोड का जयप्रकाश नगर स्टेशन आदि का सामावेश है। इनमें सुभाष नगर स्टेशन में चायना के एक्सीलेटर लगाना तय हुआ है। स्टेशन पर कुल चार एक्सीलेटर लगाये जानेवाले हैं। जो यात्रियों को तीसरी मंजिल तक चढ़ने व उतारने में मदद करेंगे। दिखने में हाई-फाई के साथ यह सुविधाओं में भी अव्वल साबित होगा फिलहाल बाकी स्टेशनों पर इसी तरह के एक्सीलेटर लगाये जाने  की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जानकारों की माने तो शहर में कुल स्टेशनों में अधिकांश स्टेशन तीन मंजिला है। एडग्रेड मेट्रो रूट रहने से यात्रियों के लिए बनाये जानेवाले प्लेटफार्म जमीन से ऊंचाई पर ही है। ऐसे में यहां एक्सीलेटर लगाना तय है। जिससे यहां भी चायना के एक्सीलेटर लगाये जा सकते हैं।

देखने में यह स्वचलित सीढ़ियां बेहद आकर्षित रहने वाली है। सिल्वर कलर की सीढ़ियों की साइडिंग पारदर्शिता वाली रहेगी। साइडिंग के ऊपर काले बेल्ट की लेअर रहेगी जो बेहद आकर्षक रहेगी। लाखों रुपयों की यह सीढ़ियां सुभाष नगर स्टेशन पर चार चांद लगाएगी। जिसमें दो पहले व दो पीछे के साइड रहेगी। इसमें एक सीढ़ी यात्रियों को ऊपर की ओर लेकर जाएगी, वहीं दूसरी सीढ़ी नीचे की ओर लाएगी। इसके अलावा सामान्य सीढ़ियां व लिफ्ट भी स्टेशन पर रहेगी लेकिन बीमार, बुजुर्ग यात्रियों के लिए यह सीढ़ियां महत्वपूर्ण साबित होगी।

Created On :   3 Oct 2018 9:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story