नशे में साथी मजदूर को मौत के घाट उतार आरोपी फरार

The accused absconded after killing a fellow laborer in a drunken state.
नशे में साथी मजदूर को मौत के घाट उतार आरोपी फरार
हत्या नशे में साथी मजदूर को मौत के घाट उतार आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोतवाली थानांतर्गत  मामूली बात पर नशे में मजदूर ने साथी युवा मजदूर की टिकास घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतक कमलेश कृष्णाजी गिरड़े (25), एकता नगर, पारडी निवासी है। आरोपी उसका मित्र छोटू और अन्य दो युवक हैं। कमलेश, छोटू और उनके अन्य साथी खुदाई का काम करते हैं।

फुटपाथ पर शराब पीने के बाद हुआ विवाद : रात के वक्त सभी मजदूरी करने के बाद घर जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में महल में नर्सिंग टॉकीज के पास एक दुकान के सामने फुटपाथ पर शराब पीने के लिए बैठ गए। कुछ देर में जब नशा सिर चढ़कर बोलने लगा तो किसी बात पर कमलेश और छोटू में विवाद हो गया। अन्य दो साथियों ने भी छोटू का ही साथ दिया। कुछ साथियों ने विवाद सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन नशे में होने के कारण कमलेश और छोटू कुछ समझने के मूड़ में नहीं थे।

ऐसे हुई शव की पहचान
कमलेश की जेब से पुलिस को मेयो अस्पताल की पर्ची मिली। इसके बाद पुलिस ने मेयो अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला। जिससे शव की शिनाख्त हो पाई और पुलिस उसके घर तक पहुंची। छोटू और अन्य दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

तैश में आकर घोंप दी टिकास
इस दौरान तैश में आकर छोटू ने कमलेश के सिर और पीठ में टिकास घोंप दी। कमलेश की हत्या करने के बाद सभी वहां से भाग निकले। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने लहूलुहान अवस्था में शव देखकर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। सूचना मिलते ही  संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

 

Created On :   30 Oct 2021 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story