थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

The accused attempted suicide in the police station
थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
अमरावती थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दो दिन पूर्व गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के तहत ट्रान्सपोर्ट नगर में एक ट्रक क्लीनर की हत्या करने के इरादे से उस पर पिस्तौल तानने के मामले में  गाड़गेनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाए गए मोहम्मद जिशान नामक आरोपी ने पुलिस थाने के टेबल पर सिर पटककर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन घटना के समय मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। 

जानकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के तहत जिम के विवाद के चलते नावेद बिल्डर नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी थी। नावेद की हत्या के मामले में मोहम्मद जिशान को उस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले से जमानत पर  रिहा होने के बाद जिशान की अपराधिक गतिविधियां शुरू थीं। तीन दिन पहले अंसार नगर निवासी ट्रक क्लीनर अजीज खान मेहमूद खान मालिक का ट्रक टर्मिनल पार्किंग में खड़ा देखने गया था। तभी मोहम्मद जिशान और उसके साथी मोहम्मद आलीशान और मुर्तजा खान समीर खान ने अजीज खान को रोककर नासिर कहां है ? इस बारे में पूछा लेकिन जब अजीज खान ने नासिर का पता बताने से इंकार किया तो माेहम्मद जिशान और उसके साथियों ने अपने पास की पिस्तौल निकालकर अजीज खान पर तान दी थी। हालांकि अजीज खान अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक के पीछे से भागने में सफल हो गया। उसने गाड़गेनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। शिकायत पर पुलिस ने भादंवि 307, 506 (ब), 34, आर्म एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को मोहम्मद जिशान को गिरफ्तार कर थाने में लाया। जहां उसने टेबल पर सिर पटककर आत्महत्या का प्रयास किया। गाड़गे नगर पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   11 May 2022 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story