- Home
- /
- आरोपी ने किया साफ इनकार, कहा ऐसा...
आरोपी ने किया साफ इनकार, कहा ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा में अग्निशमन प्रकल्प से संबंधित जमीन से जुड़े टीडीआर घोटाले में लिप्त भरत पटेल ने दावा किया है कि, किसी तरह का घोटाला हुआ ही नहीं है। बकायदा प्रेस रिलीज के माध्यम से पटेल ने कहा है कि, आरोप लगाने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिला है। विधायक कृष्णा खोपड़े पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
जांच रिपोर्ट में कई त्रुटियां हैं
पटेल के अनुसार वाठोड़ा के भूखंड का टीडीआर देने के लिए 26 जुलाई 2010 को िनवेदन किया गया था। मनपा नगररचना विभाग ने नियमानुसार प्रक्रिया कर 11 फरवरी 2011 को टीडीआर सर्टिफिकेट जारी किया। शैलेष को-ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव गोविंद गाेयनका की 12 एकड़ जमीन पर नासुप्र ने 2004 में ले-आउट को मंजूरी दी। मनपा के सभागृह में यह विषय आने पर तत्कालीन महापौर ने 2005 से 2012 तक के टीडीआर के प्रकरणों की रिपोर्ट पेश करने के आदेश निगम आयुक्त को दिए। निगम आयुक्त ने 4 पेज की रिपोर्ट में कहा था कि, कोई अनियमितता नहीं है। तानाजी वनवे की शिकायत के बाद नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर विभागीय आयुक्त ने जो जांच रिपोर्ट पेश की है उसमें कई त्रुटियां है।
जांच रिपोर्ट में घोटाले की पुष्टि हुई है
गौरतलब है कि, टीडीआर घोटाले को लेकर जांच रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि, जो टीडीआर जारी किया गया वह अमान्य है। आरक्षित जमीन का टीडीआर भरत पटेल व अन्य ने लेकर उसे बेच दिया। इस मामले में अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाये गए हैं। न्यायालय में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है।
Created On :   16 April 2022 7:36 PM IST