आरोपियों ने कबूला , युवती का गला घोंटकर फेंका था कुएं में

The accused confessed that the girl was strangled and thrown into the well
आरोपियों ने कबूला , युवती का गला घोंटकर फेंका था कुएं में
सांसद बोंडे ने लगाया था ‘लव जिहाद’ का आरोप आरोपियों ने कबूला , युवती का गला घोंटकर फेंका था कुएं में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा के कोटमी गांव की युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में हालही में राज्यसभा सांसद बोंडे ने लव जिहाद का आरोप लगाया था। ग्रामीण पुलिस ने एक माह बाद इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अपने बयान में आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसे कुएं में फेंकने की कबूली भी दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जाकीर अहमद और उसके दोनों साथियों को अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं।  जानकारी के मुताबिक परतवाड़ा के मुगलाईपुरा निवासी आरोपी जाकीर अहमद उर्फ जाकू निसार अहमद ने चिखलदरा थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के अंबिका मरसकोल्हे नामक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाते हुए उसे घर से ले भागा था। जिसके बाद उसे नागपुर और पुणे भी ले जाया गया। लेकिन युवती पुणे से आरोपी के चंगुल से निकलकर अपने गांव पहुंची थी। परंतु 17 अगस्त को जाकीर अहमद ने कोटमी गांव के ही आरोपी अमोल सुखदेव उईके और मुकेश रामसिंग बैठेकर का सहारा लेते हुए अंबिका को घर से अगवा किया।

 दूसरे दिन अंबिका के पिता ने ग्रामसभा में यह मामला रख न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन 19 अगस्त को ही गांव के एक खेत के कुएं में अंबिका का शव दिखाई देने से हड़कंप मच चुका था। जिसके बाद अंबिका के पिता ने जाकीर पर आरोप लगाते हुए हत्या का दावा किया था।  लेकिन पुलिस इस मामले में आनाकानी करती रही। मृतक अंबिका के पिता ने राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे से न्याय की गुहार लगाने के बाद बीते रविवार को सांसद बोंडे ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि चिखलदरा कोटमी गांव में जो मामला हुआ है, वह लव जिहाद के चलते होकर उस युवती की हत्या की गई है। जिसे लेकर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने अमोल उईके, जाकीर अहमद व मुकेश बैठेकर को गिरफ्तार किया गया।  उनसे कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूला कि अंबिका का गला घोंटकर उसकी हत्या की और अंबिका के शव को कुएं में फेंका। जिसे लेकर रविवार की देर रात चिखलदरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या तथा सबुत मिटाने के चलते विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हत्या की मुख्य वजह नहीं आयी सामने 
एक माह पश्चात अंबिका हत्याकांड में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परंतु पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया िनशान बन रहा है। जहां अंबिका की हत्या की मुख्य वजह को लेकर अभी भी पुलिस ने गोपनीयता रखी हुई है। मामूली विवाद के चलते हत्या बताई जा रही है। लेकिन सांसद बोंडे ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ा है। जिसे लेकर पुलिस ने फिलहाल चुप्पी साधी है।
 

Created On :   13 Sept 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story